December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के छात्र दिव्य अर्जुन रौतेला का हुआ सीडीएस में चयन

Spread the love

ख़बर प्रवाह (13 जून, 2023)

काशीपुर में स्थित कुमाऊं के प्रसिद्ध मीडिया कॉलेज ज्ञानार्थी में एक बार फिर खुशी का माहौल है। आपको बता दें कि ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ एनिमेशन एंड डिजाइन 2018 बैच के छात्र दिव्य अर्जुन रौतेला निवासी दौराखाल ग्राम सनारा ने पूरे उत्तराखंड में काशीपुर एवं ज्ञानार्थी का नाम रोशन किया है । आपको बताते हुए हर्ष हो रहा है कि ज्ञानार्थी के छात्र रहे दिव्य अर्जुन रौतेला द्वारा दिए गए इंडियन मिलिट्री अकादमी के एग्जाम में ऑल इंडिया 123 रैंक लाकर सीडीएस में सेलेक्ट होकर अपना परचम लहराया गया है। वही छात्र द्वारा भी अपने कॉलेज प्रबंधन एवं पिता मदन सिंह रौतेला ,माता गीता रौतेला को अपनी सफलता का कारण बताया है । छात्र की सफलता के लिए कॉलेज के चेयरमैन संतोष मेहरोत्रा , सचिव शिवानी मेहरोत्रा, संस्थान प्रमुख प्रतिमा सिंह एवं डायरेक्टर एकेडमिक्स मनोज मिश्रा द्वारा बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि ज्ञानार्थी मीडिया कॉलेज इसी प्रकार विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य करता रहेगा।