December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

ऊधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के रमपुरा काजी गांव में मानव अंग मिलने से मची सनसनी।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (07 जून, 2023)

ऊधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र के रमपुरा काजी गांव में 2 दिन से गायब चल रही महिला के मानव अवशेष मिलने से सनसनी फैल गयी। मानव अवशेषों में दो पैर और एक पैर का पंजा मिला है। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ-साथ डॉग स्क्वायड और एसपी काशीपुर मौके पर पहुंच गए। मौके पर पड़े हुए कपड़ों से परिजनों ने गायब महिला की पहचान की है जिसको लेकर गांव में दहशत का माहौल बना है। महिला के पैर और एक अन्य पैर के पंजे के मिलने के बाद बाकी शरीर की तलाश में जल पुलिस के गोताखोर जुट गए हैं।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि रम्पुरा काजी में एक जोगिंदर कौर नामक महिला जोकि 5 भाई और एक सौतेले भाई के साथ यहां रहती थी। बीते रोज इसके भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए महिला की गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्यवाही अमल में लानी शुरू कर दी थी कि इसी बीच आज स्थानीय लोगों ने घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर जलाशय में पैर में कपड़ा और शरीर का पार्ट मिला है। पुलिस मान रही है कि वह गुमशुदा है और परिजनों के द्वारा पायजामा की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए कार्यवाही कर रही है। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच की जा रही है और वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में जुट गए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मामले के खुलासे के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। एसओजी और अन्य टीमें भी मौके पर बुलाई गई हैं। चल पुलिस के 4 जवानों के द्वारा सर्च अभियान अभी जारी है और अन्य अंग खोजने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं स्थानीय ग्रामीण भी इसमें पुलिस की सहायता कर रहे हैं।