ख़बर प्रवाह (02 जून, 2023)
जसपुर में एक दर्दनाक घटना के तहत एक युवक की मन्दिर में बने तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
आपको बता दें कि जसपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी दुष्यंत जोशी आज अपने कुछ दोस्तों के साथ तीर्थनगर में स्थित मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में गया था। जहां मंदिर में बने तालाब में युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया। नहाने के दौरान दुष्यंत की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को तालाब से निकाला तथा कॉन्स्टेबल सचिन चौधरी बाइक से ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक दुष्यंत जोशी के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवा कर शव देर शाम परिजनों को सौंप दिया। दुष्यंत पानी में डूबने से मौत की खबर मिलते ही दुष्यंत के परिवार में कोहराम मच गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।