ख़बर प्रवाह (02 जून, 2023)
जसपुर में एक दर्दनाक घटना के तहत एक युवक की मन्दिर में बने तालाब में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया तो वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
आपको बता दें कि जसपुर के मोहल्ला जोशियान निवासी दुष्यंत जोशी आज अपने कुछ दोस्तों के साथ तीर्थनगर में स्थित मंदिर में लगने वाले वार्षिक मेले में गया था। जहां मंदिर में बने तालाब में युवक अपने दोस्तों के साथ नहाने के लिए चला गया। नहाने के दौरान दुष्यंत की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस ने युवक को तालाब से निकाला तथा कॉन्स्टेबल सचिन चौधरी बाइक से ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक दुष्यंत जोशी के शव को कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करवा कर शव देर शाम परिजनों को सौंप दिया। दुष्यंत पानी में डूबने से मौत की खबर मिलते ही दुष्यंत के परिवार में कोहराम मच गया।








Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
भाजपा सरकार को 3 वर्ष नहीं 8 साल का हिसाब देना होगा : सरस्वती
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।