ख़बर प्रवाह (23 मई, 2023)
काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने आज अपना छठा स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया। इस दौरान काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता दीपक बाली समेत हॉस्पिटल के संचालक मुकेश चावला, मनीष चावला और राजकुमार गुम्बर समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं मौके पर मौजूद सभी लोगों ने हॉस्पिटल के द्वारा गरीब और असहाय मरीजों को मुनासिब कीमतों में इलाज के लिए हॉस्पिटल की प्रशंसा की। इस अवसर पर हॉस्पिटल में केक काटकर खुशी का इजहार किया गया। साथ ही आत्मीय भाव से रोगियों की सेवा करने का संकल्प लिया गया। वहीं इस मौके पर हॉस्पिटल में नि:शुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला ने कहा कि समय-समय पर हॉस्पिटल में चेकअप कैम्प आदि तरह तरह के आयोजन किये जाते हैं। उन्होंने भविष्य में भी ऐसे आयोजन करते रहने की बात कही। साथ ही बताया कि हॉस्पिटल में कैथ लैब और ब्लड बैंक भी जल्द स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल को और विस्तृत रूप दिया जाएगा, ताकि लोगों को बहुत कम दामों में सारी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल सकें। आयोजन में सम्मिलित होकर काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, जसपुर से कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान, भाजपा नेता दीपक बाली समेत दर्जनों ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों ने संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला, मनीष चावला और अस्पताल टीम को बधाई दी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।