December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

इंडिया ग्लाइकोल लिमिटेड में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन।

Spread the love

खबर प्रवाह (11 मार्च 2023)

आई०जी०एल० के संस्थापक स्व० एम० एल० भरतिया की 16वीं पुण्यतिथि के अवसर पर आई0जी0एल0 काशीपुर के क्लब में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर को संबोधित करते हुए आई०जी०एल० के अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल ने संस्थापक स्व० एम०एल० भरतिया के दूरदर्शी विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्व० भरतिया उद्योगपति होने के नाते हमेशा सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाते हुये उन्होंने कई स्कूल व अन्य सामाजिक संस्थाओं की स्थापना करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

रक्तदान शिविर कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय मेयर श्रीमति ऊषा चौधरी एवं आई०जी०एल० के अधिशासी निदेशक सुधीर अग्रवाल एवं वाइस प्रेसीडेन्ट मधुप मिश्रा ने किया। कम्पनी के वरिष्ठ अधिकारियों सहित शिविर में आई०जी०एल० के डा० गौरव मुन्द्रा, डा० सिद्वार्थ डा०आर० के० शर्मा, मंजुनाथ, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विकान्त चौधरी, आर०सी० उपाध्याय, प्रबन्धक प्रशासन चन्दन सिंह आदि ने महत्तवपूर्ण भुमिका निभाई। रक्तदान शिविर में लगभग 226 से अधिक लोगो ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं 8 व्यक्तियों द्वारा अंगदान का पंजीकरण कराया गया।