December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में काशीपुर में निकाली गई विशाल ध्वज यात्रा, देखिए वीडियो।

Spread the love

ख़बर प्रवाह पर गणतन्त्र दिवस 2023 के अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस 2023 के अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह (28 जनवरी, 2023)

काशीपुर में आज बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में एक विशाल ध्वजयात्रा निकाली गई। विशाल ध्वजयात्रा में हजारों की संख्या में विभिन्न राजनैतिक और गैर राजनीतिक संगठनों और धार्मिक संगठनो से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया। ध्वजयात्रा के दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया।

दरअसल नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन संस्था के द्वारा बागेश्वर धाम सरकार अर्थात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध जब से चैलेंज की बात कही गई है तब से देशभर में श्री बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्यों समेत हिन्दूवादी संगठनों में नाराजगी देखने को मिलने लगी है और देश के अंदर जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी के तहत काशीपुर में आज बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के स्थानीय समर्थको के द्वारा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में एक विशाल ध्वजयात्रा निकाले जाने की घोषणा की थी। हिंदूवादी संगठनों के अलावा विभिन्न राजनीतिक एवं के राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोगों के द्वारा मोहल्ला किला से शुरू की गई विशाल ध्वज यात्रा मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, माता मंदिर रोड, कटोराताल रोड, चीमा चौराहा से होते हुए रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। विशाल ध्वज यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस दौरान भगवान श्री राम के जयकारों से शहर भगवामय हो गया। इस दौरान हिंदूवादी नेता गगन कंबोज ने है मीडिया से बात करते हुए रैली के दौरान बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वालो के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए देश के खिलाफ आग उगलने वाली देश विरोधी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि देश में अगर साधु संतों के खिलाफ एक भी शब्द बोला गया तो देश विरोधी ताकतों को जिस भाषा में वह समझ सकते हैं उस भाषा में उन्हें उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। अब एक भी शब्द हमारे साधु-संतों एवं सनातन धर्म के खिलाफ बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घर का हर एक हिंदू और सनातनी परिवार आज पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि यह विशाल ध्वजयात्रा देश के कोने कोने में एक संदेश देने का काम करेगी। देश के जयचंद और गद्दारों के मुंह सिलने का काम आप देश का हर एक हिंदू और सनातनी करेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही भारत के हिंदू राष्ट्र की घोषणा होनी बाकी है। काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री ने कहा कि आज जिस तरह से काशीपुर का है सनातन का माहौल बना हुआ है उस से स्पष्ट होता है कि सनातन को किसी के भी बहुमत की आवश्यकता नहीं है क्योंकि सनातन अपने आप में एक स्तंभ है। स्तम्भ को किसी भी सहाय की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा कि आज के माहौल से स्पष्ट हो गया है कि भारत के हिंदू राष्ट्र घोषित होने की महज औपचारिकता ही रह गई है बाकी सब कुछ पूर्ण है। वाह इस दौरान बाजपुर से काशीपुर पहुंचे पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि देश के अंदर भी बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया है। देश में जिस तरह से है ईसाई धर्म के अनुयायियों के द्वारा जिस तरह से धर्म परिवर्तन का बड़े स्तर पर कार्यक्रम चल रहा था उसको रोकने का बीड़ा हिंदू समाज ने अपने कंधों पर ले लिया है। उन्होंने कहा कि पूरा देश ही नहीं बल्कि विश्व में कहीं भी बैठा हुआ हिंदू सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा। अब किसी भी कीमत पर भारत के किसी भी संत का अपमान हिंदू धर्म में बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जो हमारे हिंदू हमसे बिछड़ गए थे उन्हें वापस लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश में इस तरह की विशाल ध्वजयात्राए जनता स्वयं निकाल रही है इसे किसी तरह का कोई संगठन आयोजित नहीं कर रहा है।