May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

1 फरवरी को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर करेगा अपने चार सीएसआर प्रोजेक्ट को नगर की विभिन्न संस्थाओं को समर्पित, देखिये वीडियो।

ख़बर प्रवाह पर गणतन्त्र दिवस 2023 के अपने विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

खबर प्रवाह पर गणतंत्र दिवस 2023 के अपने वीडियो विज्ञापन देखने के लिए यहां क्लिक कीजिए।
👇👇👇

ख़बर प्रवाह (28 जनवरी, 2023)

सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने वाला रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर के द्वारा आज देर सायं बाजपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के माध्यम से आगामी 1 फरवरी को अपने चार सीएसआर प्रोजेक्ट्स को नगर की विभिन्न संस्थाओं को समर्पित किए जाने की घोषणा की गई।

रोटरी क्लब के मंडल अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल ने रोटरी क्लब आफ काशीपुर आगामी 1 फरवरी को एक उद्घाटन समारोह का आयोजन करने जा रहा है इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वर्तमान मंडल अध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल व मंडल के प्रथम महिला प्राची अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि क्लब के द्वारा चार प्रोजेक्ट्स काशी विश्वनाथ टैक्सटाइल मिल प्राइवेट लिमिटेड, गलवालिया इस्पात उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, केवीएस प्रीमियर फाउंडेशन एवं नैनी पेपर्स लिमिटेड के सीएसआर फंड से पूरे कराए गए हैं। रोटरी क्लब के मंडलाध्यक्ष रोटेरियन पवन अग्रवाल व पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन देवेंद्र कुमार अग्रवाल नें बताया कि आगामी एक फरवरी को आयोजित उद्घाटन समारोह में रोटरी के अंतराष्ट्रीय डायरेक्टर ए एस वेंकटेश सपत्नीक मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि यह प्रोजेक्ट रोटरी फाउंडेशन इंडिया के निर्धारित मापदंडों के आधार पर किए गए हैं। एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर, विद्या भारती काशीपुर, क्षेत्र अंतर्गत 8 विद्यालय एवं काशीपुर क्षेत्र के 3 सरकारी विद्यालय में यह प्रोजेक्ट्स है। उन्होंने बताया कि इन चारों प्रोजेक्ट में लगभग एक करोड़ सत्तावन लाख का व्यय किया गया है। पवन अग्रवाल ने बताया कि 1 फरवरी के कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शरद चंद्रा, कार्यक्रम संयोजक राज मेहरोत्रा, रोटरी क्लब काशीपुर के अध्यक्ष राजीव खरबंदा एवं सचिव उदित अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पूरे मंडल से ढाई सौ से अधिक रोटरी के सदस्यों के सम्मिलित होने की संभावना है। इनरव्हील क्लब द्वारा नैनी पेपर्स लिमिटेड के सीएसआर मद से लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय काशीपुर में एसएनसीयू कक्ष का विस्तारीकरण एवं नवीनीकरण का कार्य लगभग बीस लाख रुपए की लागत से किया गया है। इस कक्ष का उद्घाटन श्रीमती विनीता वेंकटेश एवं इनरव्हील की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन श्रीमती रेनू अग्रवाल द्वारा 1 फरवरी को किया जाएगा । प्रेस वार्ता के दौरान देवेंद्र अग्रवाल, श्रीमती मुक्ता सिंह, विजय जिंदल, राज मेहरोत्रा,राजीव खरबंदा, मनोज चौधरी, अनुराग सिंह, सत्येंद्र खरबंदा, नवीन अग्रवाल, असित जैन आदि मौजूद रहे।