खबर प्रवाह 13 जनवरी 2023
काशीपुर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पीसीसी सचिव जितेंद्र सरस्वती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड में घोटाले पर घोटाला सरकार की नियति बन गई है। युवाओं के भविष्य को छलने काम जिस तरह से उत्तराखंड कीभाजपा सरकार कर रही है, वह अफसोस का विषय है । कांग्रेसी नेता सरस्वती ने कहा कि पटवारी लेखपाल भर्ती पेपर लीक मामले में सरकार को तुरंत सीबीआई जांच की कार्यवाही करनी चाहिए। ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा का पूरा तंत्र युवाओं को नौकरी देने के नाम पर भर्ती घोटाला प्रदेश बन गया है। देश के अंदर उत्तराखंड की छवि खराब हो रही है। पीसीसी सचिव सरस्वती ने कहा कि जनता के टैक्स से दिए गए पैसे से ही युवाओं के लिए भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होता है। जिसके लिए लाखों रुपया खर्च होता है। ऊपर से भर्ती घोटाला होने पर युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाता है। राज्य का पब्लिक सर्विस कमीशन भी भ्रष्टाचार के दायरे में आ गया है। सरस्वती ने आरोप लगाते हुए कहा कि पहले यूकेएसएसएससी और लोक सेवा आयोग में हुए घोटाले की जांच की कांग्रेस के द्वारा मांग की गई ।अब लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती में पेपर लीक मामला भी संज्ञान आ गया। ऐसा लगता है कि सरकार का पूरा तंत्र फेल हो गया है। उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली भाजपा सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। कांग्रेस भाजपा की भ्रष्टाचार नीति का विरोध करती रहेगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।