May 2, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

सूर्या फाउंडेशन ने किया युवा दिवस के अवसर पर खेल प्रतियोगिता का समापन।

खबर प्रवाह, 13 जनवरी 2023

सूर्या फाउंडेशन आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांव करनपुर में युवा दिवस के अवसर पर सात दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। समापन कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में एडवोकेट श्री उमेश जोशी जी (स्थाई लोक अदालत के पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के वरिष्ठ सदस्य), पैनल अधिवक्ता मोहम्मद आकिब सैफी जी, PLV रणधीर सिंह सैनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, PLV कुसुमलता जी, रवि साहनी जी जिला महामंत्री भाजपा, हिमांशु जी उपस्थित रहे। जोशी ने बताया कि खेल से लोगों में भाईचारे की भावना बनती है खेल से एकता आती है खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है खेल के माध्यम से युवा बड़े बड़े मुकाम हासिल कर रहे हैं और गांव क्षेत्र जिला व देश – प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में रवि साहनी जी रहे। मंच का संचालन करते हुए क्षेत्र में नीतिश कुमार ने बताया कि गांव करनपुर में पिछले 7 दिनों से खेलकूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग खेल कराए जा रहे थे। जैसे कबड्डी, सूर्य नमस्कार, वॉलीबॉल, 1 किलो मीटर दौड़, 500 मीटर दौड़, नींबू चम्मच दौड़, कुर्सी दौड़, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट खेल कराए गए, समापन में सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल-ट्रॉफी देकर सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। समापन कार्यक्रम में सूर्य संस्कार केंद्र बहनों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सेवा प्रमुख भारत शाह हिमांशु, सूर्या संस्कार केंद्र के शिक्षक दीपक, JFC सुनील, अनिकेत, रंजीत, रितिक, उदय, विजय, शिवम उपस्थित रहे।