ख़बर प्रवाह (14 दिसम्बर, 2022)
काशीपुर पुलिस ने हजारों की कीमत के गांजे के साथ एक महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त महिला के मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया।
दरअसल ऊधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान के आदेश पर नशे के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत काशीपुर कोतवाली के अंतर्गत बाँसफोडान पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल के द्वारा एक महिला काले रंग का बैग लेकर जा रही थी। महिला संदिग्ध प्रतीत होते देख उन्होंने जब उसका बैग चेक किया तो बैग से 3 किलो 446 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। पुलिस को उक्त महिला के पास से बरामद गांजे की अंतरराष्ट्रीय कीमत 50 हजार बताई जा रही है। पुलिस गिरफ्त में आई महिला ने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम परमजीत कौर पत्नी स्वर्गीय रंजीत सिंह निवासी ग्राम मुकंदपुर थाना आईटीआई बताया। पुलिस ने उक्त महिला के मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायलय के समक्ष पेश कर दिया। महिला को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी मनोज रतूडी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल चौकी प्रभारी बांसफोडान, हेड कांस्टेबल देवेंद्र पांडे, एसओजी कॉन्स्टेबल राजेश भट्ट, दीवान बोरा तथा महिला कांस्टेबल वंदना शामिल रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आगामी 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना, निकाय चुनाव की अधिसूचना हुई जारी।
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।