December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

इज्जतनगर मंडल के नव विद्युतीकृत रामनगर-काशीपुर- कटघर रेल खंड का मंडल रेल प्रबंधक ने किया निरक्षण।

Spread the love

ख़बर प्रवाह (29 नवम्बर, 2022)

काशीपुर में आज पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की नई डीआरएम रेखा यादव काशीपुर के रेलवे स्टेशन पहुंचीं। इस दौरान नई डीआरएम रेखा यादव का पहली बार काशीपुर पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा सहित रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। इन दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

दरअसल काशीपुर के रेलवे स्टेशन पहुँची पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की नई डीआरएम रेखा यादव का पहली बार काशीपुर पहुंचने पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा सहित रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वागत किया। उन्होंने काशीपुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का भी शुभारंभ किया। इस दौरान रामनगर से मुरादाबाद तक बनाई जा रही विद्युतीकरण लाइन को चालू करने के लिए बारीकियों से एक्शन करते हुए कमियों को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को हिदायत दी। उन्होंने रामनगर से मुरादाबाद के बीच जगह-जगह पर रुक कर रेलवे लाइन और वितरण के कार्य को बारीकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल उसके दूर करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान रेखा यादव ने रामनगर से मुरादाबाद कटघर तक 73 किलोमीटर की दूरी को करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार में ट्रेन को दौड़ाकर स्पीड को मापा। उन्होंने बताया कि विभाग की तरफ से बनाए जा रहे विद्युतीकरण लाइन का जल्द से जल्द चालू कराने की बात कही। इस मौके पर मुख्य वाणिज्य अधीक्षक एसके राय, वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा मौजूद रहे।