खबर प्रवाह (17 नवम्बर, 2022)
काशीपुर में बीते एक माह पूर्व कुंडेश्वरी क्षेत्र के स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह की हत्या के मुख्य साजिशकर्ताओं के विरूद्ध न्यायालय द्वारा 82-83 की कार्रवाई करने के आदेशों के अनुपालन में आज भारी पुलिस बल के साथ पुलिस अधिकारियों ने उनके निवास पर कुर्की वारंट चस्पा किया।
आज एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ न्यायालय के आदेश पर दोनों अभियुक्तों के घर पहुँचकर और गांव में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कराते हुए उनके घर पर अदालत द्वारा जारी आदेश चस्पा किये। अदालत ने दोनों अभियुक्तों को 23 दिसंबर तक हाजिर होने के आदेश दिए हैं। एएसपी ने बताया कि महल सिंह हत्याकांड के शूटर व अन्य साजिशकर्ताओं को पुलिस पहले ही उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है लेकिन मुख्य साजिशकर्ता हरजीत सिंह काला तथा उसका पुत्र तनवीर निवासी गुलज़ारपुर फरार चल रहे हैं। इस संबंध में न्यायालय ने दोनों फरार अभियुक्तों के खिलाफ 82-83 के नोटिस जारी किये। पुलिस टीम ने मुनादी कराते हुए कहा कि यदि यह लोग इस अवधि में पेश नहीं होते हैं तो उनकी चल अचल संपत्ति की कुर्क की कार्रवाई की जाएगी। एसपी अभय प्रताप सिंह ने कहा कि इन दोनों की मदद करने वालों के विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।