ख़बर प्रवाह (30 अक्टूबर, 2022)
मध्य प्रदेश से एक बहुत दुःखद खबर सामने आई है जहां एक ही क्लास में पढ़ने वाली तीन छात्राओं ने स्थानीय पार्क में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जहर के सेवन से 2 छात्राओं की मौत हो गयी तथा एक छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है। तीनों छात्राएं इंटरमीडिएट की छात्राएं थीं। पुलिस के मुताबिक तीनों सहेलियां मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा की रहने वाली हैं। तीनों ने इंदौर के राजेंद्र नगर क्षेत्र के स्थानीय पार्क में जहर खाया। तीनों लड़किया बस से इंदौर पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि तीनों के नाम पायल पूजा और आरती हैं जिनमें से पायल और पूजा की मौत हो गई है। वहीं आरती की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना का कारण भी अजीबो गरीब बताया जा रहा है जिसके तहत आष्टा के मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली तीनों छात्राएं इंदौर पहुंची थीं, जहां एक पार्क में पायल अपने दोस्त रोहित से मिलने आई थी। पार्क में पहुंचने के बाद एक छात्रा ने अपने बॉयफ्रेंड को मिलने के लिए बुलाया लेकिन वह मिलने नहीं आया और उसने कहा कि घर लौट जाओ। इस बात को लेकर दोनों में फोन पर ही झगड़ा हो गया। झगड़े से नाराज होकर पहली छात्रा ने जहर खा लिया। वहीं दूसरी सहेली अपने परिवार के कलह से परेशान थी। जब उसने अपनी सहेली को जहर खाता देखा तो उसने भी जहर खा लिया। अपनी दोनों सहेलियों को जहर खाता देख तीसरी सहेली डर गई। आरती ने सोचा कि घर जाकर मैं क्या जवाब दूंगी। इस बात से डर कर तीसरी सहेली ने भी जहर खा लिया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।
जब यहां अर्थी पर लेटा मुर्दा हुआ जिंदा तो जानिए फिर क्या हुआ आगे……..
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार कर वापस लौटीं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत की हुंकार।