December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की अंतिम अरदास कल।

Spread the love

जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरदास सिंह भुल्लर की मृत पत्नी सरदारनी गुरप्रीत कौर की आत्मिक शांति हेतु श्री अखण्ड पाठ का भोग तथा अंतिम अरदास कल दोपहर 12 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब केलमोड भरतपुर में की जाएगी। जसपुर ब्लॉक के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरदास सिंह भुल्लर की मृत पत्नी गुरप्रीत कौर की बीते 12 अक्टूबर को यूपी के खनन व्यवसायी की तलाश में दबिश देने पहुंची यूपी पुलिस के द्वारा की गई गोलीबारी में मौत हो गयी थी। म्रतक गुरप्रीत कौर की आत्मिक शांति के लिए ही कल श्री अखण्ड पाठ का भोग तथा अंतिम अरदास कल दोपहर 12 बजे श्री गुरुद्वारा साहिब केलमोड भरतपुर में रखी गयी है।