May 20, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कुंडा के गुरप्रीत कौर हत्याकांड के सफल खुलासे और अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ऊधम सिंह नगर ने लिया यह निर्णय।

खबर प्रवाह (20 अक्टूबर,2022)

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस की कार्यवाही के दौरान जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की हत्या के मामले में एसएसपी ऊधम सिंह नगर के द्वारा एसपी काशीपुर के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है, जिसकी कि टीम प्रभारी सीओ काशीपुर को बनाया गया है।

आपको बताते चलें कि बीती 12 अक्टूबर को यूपी पुलिस के द्वारा कुंडा थाना क्षेत्र के भरतपुर में जसपुर के ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरप्रीत कौर की उस वक़्त गोली लगने से मौत हो गयी जब यूपी पुलिस खनन कारोबारी की तलाश में ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख गुरताज भुल्लर के आवास पर पहुंची थी। इसके बाद यूपी और उत्तराखंड पुलिस में टकराव की स्थिति आ गयी थी। अब पूरे मामले में दूध का दूध और पानी का पानी करने के उद्देश्य से एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टिसि ने घटना के अनावरण तथा घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु काशीपुर एसपी चन्द्रमोहन सिंह के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जिसमे टीम प्रभारी सीओ काशीपुर वंदना वर्मा को नियुक्त किया गया है। एसआइटी में एसपी काशीपुर के नेतृत्व में 01 क्षेत्राधिकारी, एसओजी प्रभारी, 02 थानाध्यक्ष, 04 उपनिरीक्षक व 09 कांस्टेबल हैं।

एसआईटी टीम का विवरण

एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह (संपूर्ण प्रभारी)
सीओ काशीपुर वन्दना वर्मा (टीम प्रभारी)
कोतवाल जसपुर प्रकाश सिंह दानू (विवेचक)
एसओजी प्रभारी रुद्रपुर विजेन्द्र शाह (तकनीकी सहयोग हेतु)
कुंडा थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल (विवेचना में सहयोग हेतु)
एसओजी काशीपुर प्रभारी ललित बिष्ट (तकनीकी सहयोग)
चौकी प्रभारी मंडी मनोहर चन्द (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी सूर्या राजेन्द्र प्रसाद (विवेचना में सहयोग)
चौकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी कैलाश सिंह देव (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल- अब्दुल मलिक (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल. राजकुमार (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल. पूरन सिंह (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल. हरीश सिंह (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल. नरेश चौहान (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल. जितेन्द्र्र चौहान (विवेचना में सहयोग)
कॉन्स्टेबल. कैलाश तोमक्याल (तकनीकी सहयोग)
कॉन्स्टेबल. राजेश भट्ट (तकनीकी सहयोग)
कॉन्स्टेबल. दीपक कठैत (तकनीकी सहयोग)