खबर प्रवाह (09 अक्टूबर, 2022)
काशीपुर में सिटी पेट्रोल यूनिट सीपीयू के द्वारा समय-समय पर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के साथ-साथ मानवता का परिचय देते हुए लोगों की जान बचाने के अनेक कार्य किए जाते रहे हैं। ऐसा ही एक कार्य आज एक बार फिर चीमा चौराहे पर करते हुए बीच चौराहे पर आकर अचानक खड़ी हुई कार का शीशा तोड़कर कार में बैठे बेहोश कार चालक को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया जिससे उसे दोबारा जीवन मिल सका।
आपको बताते चलें कि बीते कुछ माह पूर्व चीमा चौराहे पर ड्यूटी पर तैनात सिटी पेट्रोलिंग यूनिट के कॉन्स्टेबल सुंदरलाल के द्वारा चीमा चौराहे पर ऑटो से गिरी एक मासूम को अपनी जान की परवाह किए बगैर उठाकर उसे जीवन प्रदान किया गया था जिसके चौतरफा तारीफ हुई थी और उक्त कॉन्स्टेबल को बीते स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित भी किया गया था। आज एक बार फिर काशीपुर में चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोलिंग यूनिट (सीपीयू) हॉक 01 टीम में कांस्टेबल दीपक कुमार, कांस्टेबल अंकुर सिंह व सोहन सिंह की ड्यूटी चीमा चौराहे पर थी तथा बारावफात ड्यूटी में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह के साथ मुकेश कुमार व अन्य पुलिस कर्मियों की ड्यूटी थी। इसी दौरान एक मारुति डिजायर कार चीमा चौराहे पर बीच सड़क में अचानक आकर खड़ी हो गई। जिसे हटाने के लिए उक्त चौराहे पर नियुक्त कर्मचारी गणों द्वारा कार के पास जाकर देखा तो कार में बैठा चालक बेहोश हो गया था तथा उसके मुंह से झाग निकल रहा था। सीपीयू में नियुक्त कर्मचारियों द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गाड़ी का शीशा तोड़कर उक्त बेहोश व्यक्ति को काशीपुर के एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया तथा परिजनों को सूचना दी गई। उक्त व्यक्ति का नाम रिंकू अरोरा निवासी जसपुर खुर्द है। चीमा चौराहे पर मौजूद पुलिस कर्मियों व सीपीयू कर्मियों की जनता द्वारा खुले मन से प्रशंसा की जा रही है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।