December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

16 ग्राम स्मैक के साथ कुंडा थाना पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार।

Spread the love

कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान लाखों की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद आवश्यक कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उसका चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

दरअसल पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुराना ढेला पुल से संदिग्ध परिस्थितियो में एक युवक को पकड़ लिया। पुलिस को उसके पास से 16 ग्राम स्मैक तथा एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। पुलिस की गिरफ्त में आये युवक ने पूछताछ के दौरान अपना नाम सचिन पाल पुत्र चंद्रपाल निवासी खडकपुर देवीपुरा मजार वाली रोड थाना आईटीआई काशीपुर बताया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में अभियुक्त सचिन ने बताया कि
मिलक रामपुर उत्तर प्रदेश निवासी किसी भाई नामक व्यक्ति से स्मैक खरीद कर वह यहां फुटकर में लोगों को बेचा करता है। सीओ काशीपुर वीर सिंह के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त शातिर किस्म का व्यक्ति है। उसके खिलाफ आईटीआई थाने में एनडीपीएस एक्ट के तीन मामले दर्ज हैं। वह जमानत पर है। कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी मनोहर चंद्र के अलावा कांस्टेबल नरेश चौहान व त्रिलोक सिंह शामिल रहे।