काशीपुर विधानसभा सीट पर आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब काशीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। काशीपुर विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नाम वापस लेने वाले तीन प्रत्याशी श्रीमती सुधा डोबरियाल, श्रीमती स्वाति कांबोज, श्रीमती उर्वशी बाली हैं। बता दें कि इन तीनों ने वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था। अब काशीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन कांबोज, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज डोबरियाल, राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी श्रीमती शमीम जहां तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे अशोक कुमार चुनाव मैदान में हैं।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।