April 28, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए इस बार काशीपुर सीट पर कौन कौन हैं चुनाव मैदान में।

Spread the love

काशीपुर विधानसभा सीट पर आगामी 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए आज नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब काशीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। काशीपुर विधानसभा सीट से तीन प्रत्याशियों के नाम वापसी के बाद अब आठ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। नाम वापस लेने वाले तीन प्रत्याशी श्रीमती सुधा डोबरियाल, श्रीमती स्वाति कांबोज, श्रीमती उर्वशी बाली हैं। बता दें कि इन तीनों ने वैकल्पिक प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया था। अब काशीपुर विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ने वालों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक वाली, कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नरेंद्र चंद्र सिंह, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी गगन कांबोज, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी त्रिलोक सिंह चीमा, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बलजिंदर सिंह, उत्तराखंड क्रांति दल के प्रत्याशी मनोज डोबरियाल, राष्ट्रीय लोक दल की प्रत्याशी श्रीमती शमीम जहां तथा निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे अशोक कुमार चुनाव मैदान में हैं।