December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जसपुर सीट को फतह करने के लिए भाजपा महिला मोर्चा ने कसी कमर, डॉ. सिंघल ने किया प्रचार तेज।

Spread the love

भारतीय जनता पार्टी की बीते रोज जारी की गयी उत्तरखंड विधानसभा चुनाव के लिए 59 प्रत्याशियों की जारी की गयी सूची में जसपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर चयनित किये गए पूर्व में विधायक पद के पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल ने इस बार अपनी जीत का पूरा भरोसा जताया है !

जसपुर सीट से पार्टी के द्वारा एक बार फिर भरोसा जातने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का आभार जताया ! पिछले काफी दिनों से पार्टी की नीतियों के माध्यम से आम जनता को रूबरू कराते हुए पार्टी के द्वारा उनके नाम पर मोहर लगाते हुए उन्हें जसपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाये जाने से खुश डॉ. सिंघल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं अपने हाईकमान का आभार जाता रहा हूँ ! उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी चुनौती ओवर कॉन्फिडेंस का होना है बिना ओवरकॉन्फिडेंस के चुनाव लड़ना है ! हमारी तैयारियां चल रही हैं ! समाज के सभी वर्गों से, सभी समुदायों से मिलकर भाजपा के पक्ष में बयार लाने की बात कर रहे हैं ! सोशल मीडिया पर प्रचार की पूरी तैयारी है ! फेसबुक, व्हाटसअप, गूगल एप तथा अन्य माध्यम से जनता से जुड़ रहे हैं ! उन्होंने कहा कि मौजूदा विधायक आदेश चौहान ने जनता के बीच में किसी तरह का कोई विकास का कार्य नहीं कर पाए क्योंकि उनमें कोई उत्साह नहीं था तथा इस बीच में उन्होंने कोई जनसम्पर्क नहीं साधा ! उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच में स्थानीय मुद्दों को लेकर एक 26 सूत्रीय संकल्प पत्र लाएंगे ! पहले तो पार्टी का एजेंडा आएगा ! उन्होंने कहा कि पार्टी के अन्य दावेदारों को वह साथ लेकर चलेंगे ! वहीं पार्टी कि महिला मोर्चा कि जिला उपाध्यक्ष आकांक्षा ठाकुर ने कहा कि जसपुर क्षेत्र में पार्टी ने डॉ. शैलेन्द्र मोहन सिंघल को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है वह पार्टी की कर्मठ कार्यकर्ता और पदाधिकारी होने के नाते पार्टी की जीत में अपना और महिला मोर्चा का शाट प्रतिशत देने का भरसक प्रयास करेंगी !