काशीपुर में बीते वर्षों की तरह इस वर्ष भी मोहल्ला लाहौरियान में स्थित श्री बाला जी पावन धाम में श्री बालाजी महाराज का 19 वाँ वार्षिक उत्सव बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। कारोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए 2 गज की दूरी बनाते हुए सैनिटाइजर और मास्क का प्रयोग करते हुए यह आयोजन किया गया। सुबह सवेरे मंदिर के पुजारी पं. मुकेश गिरी द्वारा यजमान के रूप में गौरव बाटला को सपत्नीक सर्वप्रथम श्री गणेश भगवान का पूजन किया गया।
उसके बाद दोपहर बाद 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया गया। उसके पश्चात बालाजी महाराज का भव्य शृंगार किया गया और उसके बाद केक काटकर वार्षिकोत्सव मनाया गया। शाम को आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर नरेश कुमार, विपिन कुमार, विशेष कुमार, सोनू मिश्रा, योगेश मिश्रा, मनोज कुमार, अनिल शर्मा, सुनील शर्मा, अनमोल, सौरभ शर्मा, नवल सारस्वत, अनुज शर्मा, प्रशांत शर्मा, विकास राणा उर्फ विट्टू राणा, संजीव शर्मा, मोहित शर्मा, देवांश, अंकित शर्मा, अंकित शर्मा, विवेक शर्मा, विपुल शर्मा, समेत कमेटी के पदाधिकारी एवं दर्जनो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
दिन में भाई साहब और रात में भाईजान का खेल खेल रहे हैं संदीप सहगल : राहुल पैगिया
दीपक बाली और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मांगे वोट, बोले काशीपुर का विकास मैं खुद खड़े होकर कराऊंगा
काशीपुर में भुल्लन शाह की मजार पर अवैध निर्माण को 15 दिन में हटाने का नोटिस