राजस्थान के कोटा से एक हैरान कर देने वाली घटना का खुलासा हुआ है। जिसके तहत यहां एक बेटे ने अपने पिता को मृत समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया था तथा 9 दिनों तक सारे धार्मिक संस्कार किये, वही पिता दसवें दिन जीवित निकले।
यह घटना राजस्थान के कोटा के बूंदी जिले के तालेड़ा थाना क्षेत्र गुमानपुरा गांव की है, जहां मानसिक रूप से कमजोर 75 वर्षीय नाथूराम नामक वृद्ध बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे, जिसके बाद परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला। जिस पर उनके बेटे राजाराम ने अयाना थाने में अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई तो वही ठीक उसी दिन सदर थाना क्षेत्र में एक अनजान शख्स का शव मिला। जिसके बाद उक्त शव का चेहरा लापता नाथूराम जैसा था। इस पर राजाराम ने अपने पिता के रूप में उक्त शव की पहचान की तो वहीं पुलिस ने भी कानूनी कार्यवाही करते हुए मृतक का शव राजाराम को सौंप दिया। इस बीच नाथूलाल 110 किमी दूर कोटा के अयाना इलाके में पहुंच गए। वही बीती 7 जनवरी को ही राजाराम ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया और इसके बाद सभी प्रकार के धार्मिक संस्कार भी संपन्न किए गए वही सोमवार को पुलिस गश्त के दौरान विजयपुरा नहर के पास एक बुजुर्ग ठंड से कंपकपाता मिला। जिसके बाद पुलिस ने उसे थाने लाकर पूछताछ की तो उसने अपने परिजनों के बारे में कुछ जानकारी दी। ओके जानकारी के आधार पर पता चला कि वह राजाराम के पिता नाथूराम हैं। जिसके बाद पुलिस ने राजाराम को बुलाकर उन्हें उनके बेटे से मिलवा दिया तो वही पुलिस अब इस बात की जांच में जुट गई है कि राजा राम के द्वारा किस के शव का अंतिम संस्कार किया गया।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
स्काउट गाइड की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में काशीपुर ब्लॉक के सम्मिलित स्काउट और गाइड को किया गया सम्मानित।
लुटेरी दुल्हन को उसके पति और मां समेत 6 लोगों के साथ काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो।
राजस्थान की गहलौत सरकार के कैबिनेट मंत्री के उत्तराखंड आवास और फूड्स फ्लोर मिल पर आईटी की छापेमारी।