December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

कृषि विज्ञान केंद्र में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजित।

Spread the love

काशीपुर में आज किसानों और वैज्ञानिकों के बीच फसलों में आने वाली समस्याओं के साथ साथ उसकी बेहतर उन्नति के लिए तथा किसानों को फसलों के माध्यम से होने वाले फायदों के लिए वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 17वीं बैठक का आयोजन किया गया। 

काशीपुर में बाजपुर रोड स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में डॉ. जितेंद्र क्वात्रा की अध्यक्षता में आयोजित वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 17वीं बैठक में किसानों के साथ साथ वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया। बैठक के  दौरान बासमती धान की फसल की बेहतरी के लिए आने वाली समस्याओं पर गहनता से चर्चा की गई। वहीं इस बैठक के दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करने पहुंचे पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय शिक्षा एवं प्रसार विभाग के निदेशक अनिल शर्मा ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के बारे में तथा खेती से जुड़े संसाधनों के बारे में और उसके प्रबंधन के बारे में बता पाना है। जिससे कि अब हम खेती किसानी को केवल रुपयों वाली आय के नजरिये से ही न देखकर बल्कि इसे स्वास्थ्य और पर्यावरणीय आय के नजरिये से भी देख सकें। अगर यह तीनों की चीजें ठीक हो जाती है तो कोई भी हमारी समृद्धि को नहीं रोक सकता। यह समृद्धि आपकी आय से स्वास्थ्य से पैसे से तथा वातावरण से भी हो सकेगी।