December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा और बाईपास एनएच सर्विस रोड पर नाला निर्माण की मांग को लेकर भाकियू का धरना शुरू

Spread the love

एनएच द्वारा अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा दिलाने और बाइपास सर्विस रोड पर नाला निर्माण के दौरान उक्त निर्माण स्थानीय किसान की जमीन पर करने का आरोप लगाते हुए उसके विरोध में किसानों ने काम रुकवाकर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरना शुरू कर दिया। किसानों ने दो दिन में मामले का निस्तारण नहीं होने पर टोल प्लाजा बंद करने की चेतावनी दी।

आज भाकियू युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू के नेतृत्व में किसानों ने ग्राम गिन्नीखेड़ा बाइपास के पास धरना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गिन्नीखेड़ा और बांसखेड़ा के कई किसानों को अधिग्रहीत की गई भूमि का मुआवजा नहीं मिल पाया है। सर्विस रोड के किनारे 20 फिट का नाला है। जो मात्र छह फिट का बनाया जा रहा है। जबकि इस नाले में पूरे शहर का पानी निकलता है। किसानों ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण के लिये पूरी जगह नहीं होने के कारण किसानों की जमीन ली जा रही है। जब एक किसान महिपाल सिंह ने इसका विरोध किया तो पुलिस उसे पत्नी के साथ ले गई। किसान महिपाल ने कहा कि संयुक्त मजिस्ट्रेट की रिपोर्ट, न्यायालय के आदेश पर वर्ष 2013 में अधिग्रहीत की गई जमीन का मुआवजा नही दिया जा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष युवा जीतू ने कहा कि यदि दो दिन के अंदर समस्या का निस्तारण नही हुआ तो टोल प्लाजा बंद कर दिया जाएगा। वहीं सूचना पर आईटीआई थाना पुलिस के साथ आसपास के क्षेत्र की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के समझाने पर किसानों ने शांतिपूर्ण धरना देने की बात कही। इस मौके पर हरपाल सिंह, राजू छीना, सोनू बाजवा, बलजिंदर सिंह, शकील अहमद, मो.शरीफ, आबिद हुसैन, विनोद कुमार, सुनील, भूरा आदि मौजूद रहे।