खबर प्रवाह (NEWS FLOW) 11 अप्रैल, 2025
केंद्र की मोदी सरकार द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये का इजाफा किये जाने पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पीसीसी सदस्य अलका पाल ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। यहां जारी बयान में अलका पाल ने कहा कि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की वृद्धि कर केंद्र सरकार ने आम आदमी पर महंगाई का चाबुक चलाया है। उन्होंने कहा कि देश में पहले से ही रसोई का बजट आसमान छू रहा था। दाल, सब्जियों, खाद्य तेल, आटा और राशन का दूसरा सामान पहले से ही महंगा है, विभिन्न संस्थाओं की रिपोर्ट बताती है कि बढ़ी हुई महंगाई के कारण लोग कर्ज के बोझ में डूबते जा रहे हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई तक का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे में सरकार को महंगाई में राहत देने का कोई कदम उठाना चाहिए था, लेकिन राहत देने के बजाय सरकार ने गैस सिलेंडर महंगा करके आम आदमी की पीड़ा का मजाक उड़ाया है। उत्तराखंड महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अलका पाल ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार को तत्काल बढ़ी हुई कीमतें वापस लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह केंद्र सरकार को याद दिलाना चाहती हैं कि केंद्र में जब कांग्रेस पार्टी की सरकार थी तो गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती थी। वर्तमान सरकार ने जान बूझकर सब्सिडी समाप्त की और धीरे-धीरे गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। सरकार का यह कदम पूरी तरह जन विरोधी है। कांग्रेस भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों का सदैव विरोध करती रहेगी।

Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
धामी ने रचा नया इतिहास मुख्यमंत्री हो तो ऐसा हो
डॉ.अंबेडकर ने सामंतवादी सोच को चुनौती दी : सरस्वती
काशीपुर नगर निगम महापौर दीपक बाली ने किया 60 दिन के कार्यकाल में किये गए कार्यों का ब्यौरा, करोड़ों के विकासीय कार्य धरातल पर गतिमान