उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य डा• दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश की जनता को महंगाई के चाबुक से तो पहले ही प्रताड़ित करने पर उतारू थी अब 1 जनवरी से कपड़े-जूते पर जीएसटी को 5 फ़ीसदी से बढ़ाकर 12 फ़ीसदी किया जाना केंद्र सरकार द्वारा व्यापारियों पर दोगली नीतियों का उदाहरण है। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि जिस तरह से देश में कोरोना संकट में लगे लॉकडाउन से व्यापारी वर्ग हताश है निराशाजनक स्थिति पर पहुंच चुका है, जो कि अब तक 5 फ़ीसदी जीएसटी लग रही थी परंतु आने वाले दिनों में व्यापारी वर्ग अब कमोवेश में है की 1 जनवरी से केंद्र सरकार ने जीएसटी को 12% लागू करने का जो फैसला लिया है उससे व्यापारी वर्ग को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों का कारोबार बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हुआ है ऐसे में व्यापारी वर्ग को संभालने की वजह एकाएक जीएसटी बढ़ाना व्यापारियों को पूरी तरह से कुचलने जैसा काम भाजपा सरकार करने जा रही है। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर 5 फ़ीसदी पर 50 हजार का व्यापारी वर्ग व्यापार करते हैं तो 5 फ़ीसदी के हिसाब से 2500 का टैक्स लगेगा, लेकिन अब 12 फ़ीसदी से वह बढ़कर 6हजार हो जाएगा. इसे कवर करने के लिए 3500 का ज्यादा सेल करना होगा और व्यापारियों को हानि उठानी पड़ सकती है। केंद्र सरकार व्यापारियों के प्रति दोगली नीतियों से हर वर्ग का व्यापारी पहले से ही परेशान था अब कपड़े व्यापारीयों को भी भूखमरी के कगार पर पहुंचाने का भाजपा सरकार मन बना चुकी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।