उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री और भाजपा विधायक यशपाल आर्य के खिलाफ की गई टिप्पणी के आक्रोशित कांग्रेसियों ने आज काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का पुतला दहन किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने अरविंद पांडे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए कांग्रेसियों के द्वारा प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और ऑल इंडिया केंद्रीय गुरु सिंह सभा के राष्ट्रीय आशीष अरोरा बॉबी ने किया। पुतला दहन का कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जनों द्वारा भाजपा के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं विकास पुरुष बाजपुर विधायक यशपाल आर्य पर अशोभनीय टिप्पणी करना यह प्रतीत होता है कि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। उन्हें पता होना चाहिए कि यशपाल आर्य के काफिले पर हमला हुआ था जो अराजक तत्वों ने किया था। इस दौरान कांग्रेसी नेता आशीष अरोरा बॉबी ने कहा कि भाजपा के लोग आम जनता को कुचलने का काम करते हैं। वह भूल गए कि केंद्रीय मंत्री के पुत्र के द्वारा यूपी में किसानों को किस तरह से कुचला गया था। यशपाल आर्य के काफिले पर अराजक तत्वों ने हमला किया था लेकिन अपनी सूझबूझ से नियंत्रण रखा परंतु शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे प्रदेश में शिक्षा के मुद्दों पर सख्त कदम नहीं उठा रहे हैं परंतु अपनी ओछी मानसिकता के चलते कांग्रेस पार्टी के समर्पित यशपाल आर्य पर आरोप लगाकर मात्र अपनी ओछी मानसिकता का परिचय दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अशोभनीय टिप्पणी यशपाल आर्य पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कांग्रेसी कार्यकर्ता आशीष अरोरा बॉबी ने भाजपा के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल में जब प्रदेश की जनता को शिक्षा नीति में स्कूल प्रशासन अभिभावकों को लूट रहे थे तब शिक्षा मंत्री पांडे मात्र हवाई बयान देकर सुर्खियों में रहे और प्रदेश की जनता लुटती रही, परंतु जमीन से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं किया कांग्रेस पार्टी शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा दिए गए यशपाल आर्य पर टिप्पणी के विरोध में आज उनका पुतला दहन किया जा रहा है और भविष्य में यदि इस प्रकार की टिप्पणी किसी भी कांग्रेसी नेता पर की गई तो कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगा। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस जनों का कहना था कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आ रही है इसी के चलते भाजपा चुनाव से पहले ही बौखला गई है। पुतला फूंकने वालों में अरुण चौहान, जय सिंह गौतम, सुरेश शर्मा जंगी, मुक्ता सिंह, विमल गुड़िया, शफीक अहमद अंसारी, मंसूर अली मंसूरी, मंसूर अली मेफेयर, महेंद्र बेदी, मनोज शर्मा गुड्डू, संजय सेठी, अजीता शर्मा, मोहम्मद आरिफ सैफी, हाजी मुख्तार, तनवीर आलम जिम्मी, आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।