December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

नए एसपी चंद्रमोहन सिंह के स्वागत के साथ निवर्तमान एसपी प्रमोद कुमार की विदाई।

Spread the love

बीते दिनों शासन स्तर से पुलिस विभाग में उठापटक के चलते एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय देहरादून हो गया था जबकि एसपी एसटीएफ देहरादून चंद्रमोहन सिंह को काशीपुर एसपी की जिम्मेदारी मिली है।

काशीपुर के निवर्तमान एसपी प्रमोद कुमार की विदाई के साथ ही काशीपुर के नए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडियाकर्मियों ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर निवर्तमान एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा नए एसपी चंद्रमोहन सिंह से मिलकर उनसे परिचय भेंट की। इस दौरान नए एसपी चंद्रमोहन सिंह मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार की रीढ़ तोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा शहर को अतिक्रमण मुक्त करना तथा नगर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने का कार्य भी उनके द्वारा किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से व निष्पक्ष चुनाव करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।