
बीते दिनों शासन स्तर से पुलिस विभाग में उठापटक के चलते एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार का स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय देहरादून हो गया था जबकि एसपी एसटीएफ देहरादून चंद्रमोहन सिंह को काशीपुर एसपी की जिम्मेदारी मिली है।


काशीपुर के निवर्तमान एसपी प्रमोद कुमार की विदाई के साथ ही काशीपुर के नए एसपी चंद्रमोहन सिंह ने अपना कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मीडियाकर्मियों ने स्मृतिचिन्ह भेंट कर निवर्तमान एसपी काशीपुर प्रमोद कुमार को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं तथा नए एसपी चंद्रमोहन सिंह से मिलकर उनसे परिचय भेंट की। इस दौरान नए एसपी चंद्रमोहन सिंह मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए और अपनी प्राथमिकताएं गिनायीं।

उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशे के कारोबार की रीढ़ तोड़ना उनकी प्राथमिकता रहेगी। इसके अलावा शहर को अतिक्रमण मुक्त करना तथा नगर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने का कार्य भी उनके द्वारा किया जायेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से व निष्पक्ष चुनाव करवाना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है।







Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई का हुआ विस्तार देखिए कौन-कौन पत्रकार हुए शामिल।