काशीपुर में आज कोतवाली परिसर में ऊधम सिंह नगर पुलिस परिवार एसोसिएशन के तत्वाधान में कोतवाली के आवासीय परिसर में निवास करने वाले पुलिस कर्मियों के परिवारों की समस्याओं के निदान के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया।जिसमें जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर की पत्नी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस दौरान एसपी क्राईम रुद्रपुर तथा काशीपुर के निवर्तमान एसपी की पत्नी ने भी शिरकत की।
आपको बताते चलें कि उधम सिंह नगर जिले में अब तक पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवारों की आधारभूत समस्याओं का ही समाधान हो पाता था। तो वही जिले के अन्य थाना चौकियों में रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवार अपने अधिकारी तक अपनी मूलभूत समस्याओं को नहीं पहुंचा पाते थे। इसके लिए जिले में उधम सिंह नगर पुलिस परिवार एसोसिएशन की स्थापना की गई जिसके तहत जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर की पत्नी श्रीमती विनीता कुंवर ने स्वयं इसकी कमान संभाली तथा जिले के अंदर विभिन्न थाना तथा पुलिस चौकियों में निवास करने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की महिलाओं के साथ संवाद करके उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने तथा उन्हें स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ाने का प्रयास किया। इसी के तहत काशीपुर कोतवाली में आज काशीपुर कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में उधम सिंह नगर जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर की पत्नी श्रीमती विनीता कुंवर ने शिरकत की। उनके साथ जिले के एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार सिंह की पत्नी श्रीमती आरती सिंह तथा काशीपुर के निवर्तमान एसपी प्रमोद कुमार की पत्नी श्रीमती ऐश्वर्या कुमार ने भी संयुक्त रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में काशीपुर कोतवाली के आवासीय परिसर में रह रहे पुलिसकर्मियों के परिवारों की महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इस दौरान श्रीमती विनीता कुंवर ने कोतवाली में आवासीय परिसर में रह रही पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनका हाल जाना।
एसोसिएशन की ओर से काशीपुर पहुंची एसपी क्राईम विनीता कुंवरने आवासीय परिसर में रह रही पुलिसकर्मियों के परिवारों की महिलाओं से साफ-सफाई,खानपान व व्यवस्था के विषय में जानकारी लेने के बाद उनका उत्साहवर्धन किया। वही श्रीमती विनीता कुंवर ने आवासों की साफ-सफाई और व्यवस्थाओं का अवलोकन कर परिवार की महिलाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु वरीयता क्रम में पुरस्कृत किया गया तथा अन्य महिलाओं को सांत्वना पुरस्कार दिया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार श्रीमती रणवीरी देवी अनुचर थाना काशीपुर तथा द्वितीय पुरस्कार श्रीमती धना देवी महिला आरक्षी पत्नी आरक्षी शंकर टम्टा तथा तृतीय पुरस्कार श्रीमती चंद्रा पत्नी आरक्षी लक्ष्मण सिंह को दिया गया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जिले के पुलिस कप्तान दिलीप सिंह कुंवर की पत्नी श्रीमती विनीता कुंवर ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस कर्मियों की महिलाओं को पार्लर, बेकरी, सिलाई-कढ़ाई, मेहंदी लगाने आदि कोर्स का प्रशिक्षण करवाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम बढाने के साथ इनसे कनेक्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज उनके द्वारा पुलिसकर्मियों के परिवार की महिलाओं की मूलभूत समस्याओं को चुना गया तथा उनके समाधान के लिए स्थानीय अधिकारियों और कर्मियों को निर्देशित किया गया। इस मौके पर काशीपुर के तत्कालीन एसपी प्रमोद कुमार, कोतवाल मनोज रतूड़ी समेत बड़ी तादाद में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।