उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सदस्य डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि देहरादून के परेड ग्राउंड में विजय सम्मान रैली में उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पार्टी को समर्थन स्वरूप आशीर्वाद देते हुए माननीय राहुल गांधी जी का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता का विशाल उमड़ा जनसैलाब माननीय राहुल गाँधी जी के प्रति जनता के अटूट विश्वास को प्रमाणित करता है। ग्राउंड के बाहर भी लोग श्री राहुल गांधी जी के भाषणों को सुनने के लिए उत्सुक हो रहे थे। कांग्रेस नेत्री दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि विशाल ग्राउंड में जनता की जुबान पर कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद का ही नारा था जो कि अब आने बाले विधानसभा 2022 के चुनाव में उत्तराखंड प्रदेश में कांग्रेस को जीत दिलाने को तैयार है। डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय ने कहा कि विजय सम्मान रैली की सफलता का श्रेय माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, प्रदेश प्रभारी श्री देवेंद्र सिंह यादव एवं नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के अत्यंत सुदृढ़ नेतृत्व को जाता है साथ ही कांग्रेस के सम्मानित सभी पदाधिकारियों के साथ ही सम्मानित जनता का योगदान रैली को सफल बनाने में रहा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से रैली में जनता ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इससे यही प्रतीत होता है कि जनता व्यर्थ के मुद्दों एवं जुमलेबाज़ी से परेशान हो चुकी है। निश्चितरूप से भविष्य में कांग्रेस पार्टी 60 सीटें पार करने जा रही है और सत्ता में बैठे वह लोग जो विकास के दावे करते हैं वह सारे दावे धरातल पर नितान्त विफल साबित हो रहे हैं उन लोगों को जनता जवाब अवश्य देगी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।