January 21, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

राजनैतिक पार्टी की झंडा लगी कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल।

Spread the love

काशीपुर में तेज रफ्तार कार की टक्कर से ई रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बेहद गंभीर रूप से घायल ई-रिक्शा चालक को बेहतर इलाज के लिए मरादबाद रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है। ई रिक्शा चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी जा रही है।

दरअसल काशीपुर में जसपुर रोड पर मिस्सरवाला मोड़ के पास रहने वाला 45 वर्षीय मंजीत शर्मा पुत्र स्व. चन्द्रसेन शर्मा ई रिक्शा चलाकर अपने और अपने अपरिवार का गुजर बसर करता है। रोजाना की तरह आज भी वह देर शाम वह आजीविका पूरी कर ई रिक्शा संख्या UK18 ER 0281 से वापस अपने घर लौट रहा था कि नये ढेला पुल श्मशान घाट के पास जैसे ही पहुंचा ही था कि देहरादून से आती एक राजनीतिक पार्टी का झंडा लगी तेज रफ्तार कार संख्या UK18 5055 के चालक ने ई-रिक्शा को जबर्दस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक मंजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन फानन में राहगीरों की मदद से बेहद गंभीर हालत में मंजीत को मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी जा रही है।