December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालयी वॉलीबाल (महिला) प्रतियोगिता- 2021 का शुभारंभ।

Spread the love

काशीपुर के चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में आज से दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालयी वॉलीबाल (महिला) प्रतियोगिता- 2021 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नैनी पेपर्स लि. के प्रबंध निदेशक पवन अग्रवाल और पंडित गोविन्द बल्लभ पन्त शिक्षा समिति की अध्यक्ष श्रीमती विमला गुड़िया, कुमाऊं विश्व विद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेन्द्र शर्मा, डॉ कीर्ति पन्त, प्रभारी प्राचार्या डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय एवं महाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ रमा अरोरा ने संयुक्त रूप डीप प्रज्ज्वलन कर किया।

आज से शुरू हुई इस बॉलीबाल प्रतियोगिता में कुमाऊं विश्वविद्यालय की कुल 10 टीमें प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर व राजकीय महाविद्यालय बाजपुर के बीच हुआ जिसमें बागेश्वर की टीम विजयी रही। दूसरा मैच चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय सितारगंज के बीच हुआ जिसमें सितारगंज की टीम विजयी रही।

तीसरा मैच एससीजी आईंएमटी काशीपुर व राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के बीच खेला गया, जिसमें रुद्रपुर की टीम ने बाजी मारी। दो दिनी प्रतियोगिता में मैच रैफरी की भूमिका शंकर भण्डारी, रघुवीर बंगारी, मनोज वर्मा, मोहन कोरंगा, गौरव जोशी एवं मनोज ऐरी निभा रहे हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक हाजी कमर आलम, पवन बक्शी, डॉ निमिषा अग्रवाल, श्रीमती उमा गुप्ता, बिजेन्द्र चौधरी, श्रीमती लता गुप्ता, श्रीमती लक्ष्मी गर्ग, सुरेन्द्र पाल, अजय शंकर कौशिक, एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।