उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं तो वही आम आदमी पार्टी भी आए दिन कार्यक्रम के जरिये आम आदमी पार्टी को मजबूत करने में जुटी हुई है। इसी के तहत आज जसपुर में दिल्ली सरकार कैबिनेट मंत्री ने आज उत्तराखंड जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनसभा की तथा प्रेस वार्ता आयोजित की।
दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री और वल्ली महारान विधानसभा सीट के विधायक इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी के सह प्रभारी और दिल्ली की जंगपुरा विधानसभा सीट से विधायक प्रवीण कुमार आज उत्तराखंड जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जसपुर के लकड़ी मंडी चौक पर पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। मंच से अपने संबोधन के दौरान इमरान हुसैन ने जनता को संबोधित करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में जसपुर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक पद के प्रत्याशी को भारी से भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने मंच से कहा कि यहां इतना विकास होना चाहिए कि यहां विकास की नदियां बहनी चाहिए। जसपुर में इतना विकास होना चाहिए कि यहां के स्थानीय लोगों को जसपुर से पलायन करने की जरूरत न पड़े। मीडिया से प्रेस वार्ता के दौरान रूबरू होते हुए इमरान हुसैन ने कहा कि इस बार उत्तराखंड की जनता के पास आम आदमी पार्टी के रूप में तीसरा विकल्प है जो अब तक नहीं था।
अब तक लोगों के पास कांग्रेस और भाजपा के रूप में ही विकल्प मौजूद था लेकिन इस बार तीसरा विकल्प होने के चलते लोग बदलाव के साथ साथ बेहतर स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, महिला सुरक्षा, रोजगार के क्षेत्र में विकास चाहते हैं। उन्होंने जसपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के संभावित दावेदार डॉ. यूनुस चौधरी का पक्ष अन्य दावेदारों के मुकाबले मजबूत करते हुए कहा कि आज मैं अगर हमारी सरकार बनती है और डॉक्टर यूनुस चौधरी जसपुर के विधायक बनते हैं तो यहां मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति करेंगे। इसके लिए यूनुस चौधरी के द्वारा अपने प्रतिनिधि बनाने का ऐलान भी किया गया है। इनके नेतृत्व में जसपुर का चौमुखी विकास होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अब तक राज्य में जनता को ठगते हुए नूरा कुश्ती का खेल खेलती आई हैं। दोनों ही पार्टियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने अपना अपना विकास किया है ना कि जनता का विकास। उन्होंने कहा कि बहुत ही जल्द आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी के टिकट के संभावित दावेदारों के बारे में पार्टी के द्वारा उनकी पूरी जानकारी निकालने के साथ ही जनता के बीच में सर्वे करवाया जाएगा, जो भी उपयुक्त दावेदार होगा उसे टिकट दिया जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
आर्थिक तंगी सहित अनेक समस्याओं से जूझ रहे राज्य के राजकीय ठेकेदारों ने मुख्यमंत्री से समाधान की लगाई गुहार।
जानिए काशीपुर में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के बैनर तले कहां जुटेंगी पत्रकारिता जगत और फ़िल्मी जगत की हस्तियां।
काशीपुर में आनन्द विहार कॉलोनी में आज से 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ।