January 16, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

रेलवे के जीएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण।

Spread the love

काशीपुर में आज रेलवे स्टेशन पर पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने मंडल के अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ने पूर्व में ही अनुमति दे दी है।

दरअसल आज पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी विशेष दस्ते के साथ निरीक्षण यान से आज निरीक्षण को रेलवे स्टेशन पहुंचे। इस दौरान उन्होंने प्लटेफार्म नंबर एक व दो, टिकट काउंटर, परिसर आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने आरपीएफ द्वारा पूर्व में सीज वाहनों का निस्तारण कराने को कहा। प्लेटफार्म पर टिनशैड से टपकते पानी को देखकर नाराजगी व्यक्त की और शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था देखकर प्रसन्नता जाहिर की। जीएम विनय त्रिपाठी ने बताया कि रामपुर से रामनगर तक औचक निरीक्षण किया गया है। रेलवे ट्रैक पर लगे पीसीपी सिस्टम की जांच करने, प्लेटफार्म नंबर एक के टिनशैड की मरम्मत करने, सीज वाहनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं। साफ-सफाई व्यवस्था ठीक मिली है। आरओबी निर्माण के लिए रेलवे ने काफी समय पहले ही अनुमति दे दी है। वहां पर सीनियर डीसीएम रितेश गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक एसएस डुंगरियाल, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक अजय चौधरी, मुख्य वाणिज्य अधीक्षक एसके राय, आरपीएफ मंडल सहायक सुरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार, आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार, जीआरपी से सुभाष कुमार आदि थे।