उत्तर भारत में कड़ाके की शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है। ठंड के प्रकोप से बचने के लिए आम आदमी से लेकर सरकारी दफ्तरों में अधिकारी तक नरम धूप का सुख लेने से नहीं चूकना चाहते लेकिन उत्तर प्रदेश के कानपुर में धूप में बैठने के फेर में कुछ ऐसा हुआ कि अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए।
हुआ यूँकि कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के बिल्हौर क्षेत्र के पंचायत कार्यालय में बकरी घूम रही थी। कार्यालय के कर्मचारी बाहर बैठकर धूप सेंक रहे थे। इसी बीच बकरी को विकास कार्य की फाइल दिखी, फिर क्या था। आदत से मजबूर बकरी ने विकास कार्य से जुड़ी फाइल खानी शुरू कर दी। इसे देखते ही कर्मचारी में दहशत फैल गई और कर्मी बकरी के पीछे दौड़ने लगा। बकरी को फाइल खाते देख कर्मचारी ने उसे दौड़ाया तो वो ऑफिस से बाहर भाग गई। काफी कोशिश के बाद कर्मचारी के हाथों में आधी खाई हुई फाइल लगी। दूसरी तरफ़ सोशल मीडिया पर बकरी के कारनामे का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बकरी विकास कार्य की फाइल खाती दिख रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एक शख्स बकरी के पीछे दौड़ रहा है। शख्स बकरी के पीछे भाग रहा है और बकरी फर्राटा भरते हुए ऑफिस कैंपस से बाहर चली जाती है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पंचायत अधिकारी ने कर्मचारी को फाइल समेत तलब कर लिया। सूत्रों के मुताबिक अधिकारी ने पंचायत कर्मचारी को ऑफिस के अंदर बैठकर काम करने की सख्त हिदायत दी है।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
मुरादाबाद के भाजपा के सांसद पद के प्रत्याशी कुंवर सर्वेश कुमार का आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर।
बड़ी खबर- उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत।
काशीपुर धामपुर रेलवे लाइन को मिली केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद भाजपा नेता दीपक बाली ने जताया प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री धामी का आभार।