December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए कहां पर लूट की घटना में असफल बदमाशों ने पुलिस के एसआई की कनपटी पर ताना तमंचा और लूटी बाइक।

Spread the love

काशीपुर में दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में लूट का प्रयास किया। असफल होने पर बदमाश काफी दूर पैदल भागे। हाईवे पर पहुंचकर बदमाशों ने तमंचा तान पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच के उपनिरीक्षक की बाइक लूट कर फरार हो गए। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जानकारी ली।

आईटीआई थाना क्षेत्र के श्यामपुरम के पास केशवपुरम कॉलोनी में लक्ष्मी ज्वेलर्स के नाम से नरेश कुमार वर्मा का प्रतिष्ठान है। आज दोपहर दुकान पर उनकी पत्नी नेहा वर्मा और उनकी पुत्री लौरिशा वर्मा उर्फ पीहू बैठी थी। नेहा वर्मा के मुताबिक दो व्यक्ति दुकान पर पहुंचे। जिनमें से एक ने मास्क व दूसरे ने बुर्का पहन रखा था। दोनों ने 14 नंबर की सोने की अंगूठी मांगी। हाथ में फिट नहीं आने पर उसने दूसरी अंगूठी दिखाई। इस दौरान उनमे से एक ने अपने साथी से इशारा कर शीशे का दरवाजा बंद करा दिया और नेहा और उसकी पुत्री पर तमंचा तान दिया। इसी बीच वहां से गुजर रहे सब्जी विक्रेता ने पूरी घटना बाहर से देख लिया और शोर मचा दिया। शोर मचाने पर पड़ोस की परचून की दुकान का स्वामी कैलाश चंद्र गुप्ता और अन्य लोग भी पहुंच गए। शोर सुनकर बदमाश बाइक छोड़ दुकान से भाग गए। जब दोनों बदमाश बाजपुर रोड स्थित हाईवे पर पहुंचे तो दोनों ने अन्य बाइक सवारों से तमंचे के बल पर बाइक छीनने का प्रयास किया लेकिन वह असफल रहे। इसी दौरान आईटीआई थाने से आ रहे स्पेशल ब्रांच के एसआई रमेश चंद्र शर्मा को बदमाशों ने रोक लिया। इससे पहले एसआई कुछ समझ पाते, बदमाशों ने तमंचा तानकर उनकी बाइक लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद एसआई शर्मा आईटीआई थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और लोगों से जानकारी ली। आईटीआई थाना पुलिस ने इस मामले में लूट का प्रयास और बाइक लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना के शीघ्र खुलासे के लिए थाना प्रभारी विद्यादत्त जोशी, काशीपुर कोतवाली के एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसओजी प्रभारी रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में तीन अलग-अलग टीमें गठित कर दी गई हैं।