January 22, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

शार्ट सर्किट से रेडियम की दुकान में लगी आग से लाखों का नुकसान।

Spread the love

काशीपुर में शार्ट सर्किट से एक रेडियम की दुकान में आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा करीब तीन लाख की नगदी समेत 80 लाख की मशीने व सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।।

बासियोंवाला मंदिर निकट निवासी दो भाई राकेश कुमार व रमेश कुमार की कुंडेश्वरी रोड पर आरके स्टीकर एंड कार डेकोरेशन के नाम से प्रतिष्ठान है। रोजाना की तरह राकेश दुकान खोलने आया तो दुकान के पीछे से धुआं दिखाई दिया। जिसके बाद उसने दुकान खोली दुकान में आग की लपटे उठती देखी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटे देख आस पास के दुकानदार व राहगीरों ने आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इसी बीच किसी ने दमकल विभाग को सूचना दे दी। सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद आईजीएल, सिद्धेश्वरी पेपर मिल समेत पांच दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पीड़ित दुकानदार रमेश ने बताया कि किसी को देने के लिए दुकान में तीन लाख की नगदी रखी हुई थी। जो आग में जल गई। वहीं आग से दुकान में रखी दो लेजर कटिंग मशीन, प्रिंटर, दो कंप्यूटर समेत बड़े वाहनों की सजावटी सामग्री सब मिलकर करीब 80 लाख का सामान जलकर राख हो गया। इधर दुकान स्वामी व स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग पर आधा से एक घंटे देरी से आने का आरोप लगाया।