पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक तिगरी गंगा मेले को जाने वाले श्रद्धालुओं को जाम का सामना न करना पड़े, इसके लिए प्रशासन रूट डायवर्जन का प्लान तैयार किया है।
वहीं, गढ़ मेले में अभी तक दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने टेंट-तंबू गाढ़कर डेरा डाल दिया है।
पौराणिक खादर मेला इस बार करीब 26 किलोमीटर लंबी परिधि में लगा है।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे से गुजरने वाले भारी और माल वाहक वाहक वाहनों को 14 नवंबर की शाम पांच बजे से 20 नवंबर की शाम छह बजे तक वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। हाईवे पर सिर्फ रोडवेज की बस, हल्के सवारी वाहनों, आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को गुजरने की अनुमति दी जाएगी।
तिगरी आने वाले श्रद्धालुओं को जाम में न जूझना पड़े, इसके लिए प्रशासन ने 14 से 20 नवंबर तक नेशनल हाईवे पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का फैसला लिया है। स्नान पर्व पर जाम न लगे इसके भारी वाहनों को तय किए गए वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा।
2 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गढ़ खादर मेला क्षेत्र में डाला डेरा
गाजियाबाद से बरेली-लखनऊ
गाजियाबाद से बरेली व लखनऊ की ओर जाने वाले भारी एवं मालवाहक वाहनों को लाल कुआं से मोड़कर दादरी, बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, सहसवान, बदायूं होते हुए वाया बरेली व लखनऊ भेजे जाएंगे।
मेरठ से बरेली व लखनऊ
मेरठ से बिजनौर, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद से बरेली होकर लखनऊ निकाले जाएंगे।
हापुड़ और मेरठ से रामपुर हापुड़ व मेरठ से रामपुर की तरफ जाने वाहनों को रूट डायवर्ट कर गढ़ चौपला से बुलंदशहर, डिबाई, नरौरा, बबराला, बहजोई, चंदौसी, बिलारी होते हुए भेजे जाएंगे।
यह होगा प्लान
रामपुर से दिल्ली
रामपुर के शाहबाद से भारी एवं माल वाहक वाहनों को रूट डायवर्ट कर बिलारी, चंदौसी, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर होते हुए भेजे जाएंगे।
मुरादाबाद से दिल्ली
मुरादाबाद से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी और मालवाहक वाहनों को कांठ, स्योहारा, धामपुर, बिजनौर, बैराज, मीरापुर, मवाना, मेरठ, मोदीनगर और गाजियाबाद से होते हुए भेजा जाएगा।
अमरोहा से दिल्ली : वाहनों को शिवालां कलां, नूरपुर, बिजनौर, मेरठ, मवाना, गाजियाबाद होते हुए दिल्ली पहुंचेंगे।
गजरौला से दिल्ली : गजरौला चौपला से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी व मालवाहक वाहनों को गजरौला, हसनपुर, रहरा, गवां, अनूपशहर, बुलंदशहर से निकाला जाएगा।
संभल से दिल्ली : बहजोई, बबराला, नरौरा, डिबाई वाया बुलंशहर दिल्ली निकाला जाएगा। कोई भी मालवाहक वाहन संभल से हसनपुर की तरफ नहीं आने दिया जाएगा।
शाहजहांपुर से दिल्ली : शाहजहांपुर से कटरा, जलालपुर, बदायूं, बबराला, नरौरा, बुलंदशहर से दिल्ली भेजा जाएगा।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुद्वारे में प्रकाश पर्व के अवसर पर किया गया गुरुवाणी और लंगर का आयोजन, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पदाधिकारियों को शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।
गुरुनानक देव जी के 555वें प्रकाश पर्व के अवसर पर काशीपुर के गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने किये 555 दीप प्रज्ज्वलित, देखिये वीडियो।
काशीपुर में गुरुनानक गर्ल्स इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रकाश पर्व, देखिये वीडियो।