काशीपुर में आज आपसी घरेलू विवाद के चलते सिंचाई खंड अल्मोड़ा में अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत प्रशासनिक अधिकारी को पुलिस को सूचना देकर बुलाना उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने उक्त प्रशासनिक अधिकारी को 315 बोर के तमंचे मय 10 जिंदा कारतूस के साथ मौके से धर दबोचा। जिसके बाद पुलिस ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी द्वारा संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
दरअसल आनंद पन्त पुत्र धर्मानन्द पन्त अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त तथा काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के द्रोणविहार कॉलोनी में रहने वाले आनंद पंत पुत्र धर्मानंद पंत के द्वारा आज पुलिस को सूचना दी गई कि उनकी पत्नी दीप्ति पंत एवं उसके परिजनों बहन, भाई तथा पिता आदि द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है। सूचना के आधार पर आईटीआई थाना पुलिस तुरन्त घटना स्थल द्रोण बिहार स्थित आनंद पंत के घर पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने आनन्द पंत को 315 बोर के तमंचे एवं 10 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया। थान पुलिस ने धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी अधिशासी अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आनन्द पंत को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। आरोपी आनंद पन्त अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड अल्मोड़ा के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हैं। वर्ष 2019 में पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते आनंद पंत की पत्नी दीप्ति पन्त ने उनके खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज करवाया था।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।