March 26, 2025

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

जानिए क्या हुआ ऐसा कि लैब संचालक हुआ ताला लगाकर फरार।

Spread the love

बढ़ती बीमारी और डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महुआ खेड़ा गंज में निजी क्लीनिक और लैबों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर टीम ने एक निजी क्लीनिक को बंद करने के निर्देश दिए ।इस दौरान टीम को देखकर लैब संचालक ताला लगाकर फरार हो गया।

दरअसल काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ अमरजीत साहनी के नेतृत्व में महुआखेड़ा गंज स्थित निजी क्लीनिक और लैबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंटर कॉलेज रोड स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक का संचालक क्लीनिकल एक्ट से से संबंधित कोई भी पंजीकरण पत्रावली नहीं दिखा पाया और वहां एक मरीज़ भी भर्ती मिला। टीम ने क्लीनिक संचालक डॉक्टर नईम को पंजीकरण कराने तक क्लीनिक बंद करने के निर्देश दिए। टीम को देखकर एक पैथोलॉजी संचालक लैब बंद कर फरार हो गया। टीम ने खड़कपुर देवीपुरा इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक का निरीक्षण किया। पंजीकरण नहीं मिलने पर टीम ने क्लीनिक को बंद कर 1 सप्ताह के अंदर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। टीम में डा. अमरजीत सिंह साहनी, कनिष्ठ सहायक अभिषेक सिसोदिया, लोकेश कुमार व पुलिस टीम शामिल रही।

You may have missed