बढ़ती बीमारी और डेंगू के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महुआ खेड़ा गंज में निजी क्लीनिक और लैबों का निरीक्षण किया। इस दौरान अनियमितता मिलने पर टीम ने एक निजी क्लीनिक को बंद करने के निर्देश दिए ।इस दौरान टीम को देखकर लैब संचालक ताला लगाकर फरार हो गया।
दरअसल काशीपुर में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डॉ अमरजीत साहनी के नेतृत्व में महुआखेड़ा गंज स्थित निजी क्लीनिक और लैबों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान इंटर कॉलेज रोड स्थित हेल्थ केयर क्लीनिक का संचालक क्लीनिकल एक्ट से से संबंधित कोई भी पंजीकरण पत्रावली नहीं दिखा पाया और वहां एक मरीज़ भी भर्ती मिला। टीम ने क्लीनिक संचालक डॉक्टर नईम को पंजीकरण कराने तक क्लीनिक बंद करने के निर्देश दिए। टीम को देखकर एक पैथोलॉजी संचालक लैब बंद कर फरार हो गया। टीम ने खड़कपुर देवीपुरा इलेक्ट्रो होम्योपैथी क्लीनिक का निरीक्षण किया। पंजीकरण नहीं मिलने पर टीम ने क्लीनिक को बंद कर 1 सप्ताह के अंदर पंजीकरण कराने के निर्देश दिए। टीम में डा. अमरजीत सिंह साहनी, कनिष्ठ सहायक अभिषेक सिसोदिया, लोकेश कुमार व पुलिस टीम शामिल रही।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।