December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

आम आदमी पार्टी लाएगी उत्तराखंड में नई क्रांति- डॉ. यूनुस चौधरी

Spread the love

जसपुर 62-विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-14 में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में आमजन ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किये जाने के उपरांत जनसमूह को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. यूनुस चौधरी ने कहा कि अब आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में नई क्रांति लाएगी। इससे प्रभावित होकर लोगों ने आम आदमी पार्टी की भारी संख्या में सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के यशस्वी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उत्तराखंड में पार्टी के सीएम फेस कर्नल अजय कोठियाल की बिजली गारंटी कार्ड योजना तथा बेरोजगारी गारंटी कार्ड योजना समेत कई जनहितकारी सोच एवं विकासपरक नीतियों से आम जनता को डॉ. यूनुस चौधरी ने अत्यंत प्रभावशाली ढंग से जनसाधारण के समक्ष रखा और आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता सौपने का आह्वान करते हुए बड़ी तादाद में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर जमीनी स्तर पर पार्टी से जुड़ने का आग्रह किया।

इसी का परिणाम रहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में विपिन कुमार प्रजापति संगठन मंत्री, ब्लॉक अध्यक्ष पलविंदर सिंह उर्फ डंपी, साहब सिंह, दलजीत सिंह, नमन धामी, नवीन कुमार, शादाब, कमाल, कासिम, चौधरी देवेंद्र कुमार, आनंद सिंह चौहान, नफीस आजाद अंसारी, परवीन जहां आदि बड़ी संख्या में तमाम कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति दर्ज कराकर सभा को संबोधित किया। इस दौरान वातावरण में आम आदमी पार्टी जिन्दाबाद, अरविंद केजरीवाल जिन्दाबाद, डॉ. यूनुस चौधरी जिन्दाबाद और हमारा विधायक कैसा हो यूनुस चौधरी जैसा हो, नारे गूंजते रहे।