
काशीपुर में एम्स सेटेलाइट केंद्र को स्थापित करने की मांग की मुहिम ने अब जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। बीते रोज काशीपुर में इसके लिए हुई विशाल बैठक के बाद आज काशीपुर में काशीपुर डवलपमेंट फोरम (केडीएफ) ने किच्छा की तरह काशीपुर में भी उपलब्ध भूमि का प्रस्ताव एम्स की स्थापना के लिए चयन कमेटी के समक्ष रखने की मांग करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट को सौंपकर एम्स सेटेलाइट केंद्र की स्थापना काशीपुर में करने की मांग की।
केडीएफ के अध्यक्ष राजीव घई के नेतृत्व में फोरम के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि कुमाऊं में एम्स की शाखा खोलने के लिए सर्वप्रथम मांग काशीपुर के लोगों ने उठाई।काशीपुर में हेमपुर और एस्कॉर्ट फॉर्म में भूमि उपलब्ध है उन्होंने उपलब्ध भूमि का प्रस्ताव भी एम्स केंद्र खोलने के लिए गठित चयन समिति के समक्ष रखने की मांग की। कहा कि जिस तरह जिलाधिकारी द्वारा किच्छा की भूमि चयन समिति को भेजी गई है, उसी तरह काशीपुर की भूमि को भी चयन कमेटी को भेजी जाए। चयन समिति को निष्पक्ष रूप से निर्णय लेने के लिए पारदर्शी अधिकार दिए जाएं क्योंकि काशीपुर राजनीति से कोई स्थान नहीं रखता है। उनके लिए प्रदेश का मुखिया ही न्याय दिला सकता है। केडीएफ ने मुख्यमंत्री की लंबित घोषणाओं का विवरण भी शासन को भेजने का अनुरोध किया। इस दौरान डॉ. एसपी गुप्ता, देवेंद्र अग्रवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष इंदर सिंह, उमेश जोशी एडवोकेट, स्वतंत्र मेहरोत्रा, प्रदीप जोशी, चक्रेश जैन, आरुषि नगर, विष्णु गोस्वामी आदि मौजूद रहे।






Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
नवचेतना मंच द्वारा आयोजित “मेरी आवाज सुनो” कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न।स्वर्गीय डॉक्टर शांतनु सारस्वत “नवचेतना गौरव सम्मान” से अलंकृत
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल काशीपुर में करेंगे 100 करोड़ की लागत के विकासीय कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास, तैयारियां पूरी, देखिये वीडियो।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की काशीपुर इकाई का हुआ विस्तार देखिए कौन-कौन पत्रकार हुए शामिल।