December 22, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

त्रिपुरा में अभाविप के कार्यकर्ताओं पर जिहादी गैंग द्वारा जानलेवा हमले को लेकर काशीपुर में एबीवीपी ने किया विरोध प्रदर्शन।

Spread the love

त्रिपुरा के कैलाशहर में बीते 29 अक्टूबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यता अभियान में लगे कार्यकर्ताओं पर जिहादी उन्मादियों द्वारा जानलेवा हमले का अभाविप द्वारा पूरे देशभर में तीव्र विरोध किया गया तथा हमले में शामिल सभी दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस प्रशासन से गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान अभाविप काशीपुर द्वारा जिहादी मानसिकता के तत्वों के खिलाफ पुतला दहन तथा विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से कार्यवाही कर साथ ही साथ गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गयी। इस मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि अभाविप देशभर में छात्र एवं राष्ट्रीय हितों के लिए समय-समय पर आवाज बुलंद करती रहती है तथा इस बात से परेशान रहने वाले देश विरोधी तत्व पूरी लगन से देश सेवा में लगे कार्यकर्ताओं को डराने के लिए ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम देते रहते हैं। घटना के विरोध में शनिवार को अगरतला के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्रों ने एक विशाल रैली भी निकाली परंतु अभी तक भी दोषियों का नहीं पकड़ा जाना जिहादी तंत्र के गहरी जड़ों की ओर संकेत करता है। आपको बताते चलें कि कैलाशहर के R.K.I स्कूल, त्रिपुरा में, सदस्यता अभियान के दौरान अभाविप के कैलाशहर नगर-शाखा मंत्री श्री शिवाजी सेनगुप्ता पर जिहादी मानसिकता से ग्रस्त लोगों द्वारा चाकू घोपकर जानलेवा हमला किया गया। काशीपुर में विरोध प्रदर्शन में करन भारद्वाज, नवनीत चौहान, सजल मेहरोत्रा, जतिन प्रजापति, निशांत बेलवाल, सुखबीर सिंह, अंशु पाल, वंश रस्तोगी, शुभम प्रजापति, गौरव गोंडवाल, अनुराग सिंह, सौरभ कुमार, सुशील राय, शोभित कुमार आदि मौजूद रहे।