काशीपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज कांग्रेेस नव चेतना भवन में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस के रूप में मनाई गई। भारत रत्न स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही पूर्व सैनिकों व सैनिकों को सम्मानित किया गया तथा शहीदों के परिवार को भी सम्मानित किया गया एवं उन सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई जो सरहद पर अपने प्राणों को हंसते-हंसते न्यौछावर करते हुए देश की रक्षा की। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी हमेशा से ही फौलादी इरादों और निडर फैसलों वाली देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को आज के ही दिन सुबह सवेरे उनके अंगरक्षकों ने मौत के घाट उतार दिया था। स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने 1966 से 1977 के बीच लगातार तीन बार देश की बागडोर संभाली और उसके बाद 1980 में दोबारा इस पद पर पहुंचीं। 31 अक्टूबर, 1984 को पद पर रहते हुए ही उनकी हत्या कर दी गई थी। 19 नवंबर, 1917 को इलाहाबाद में जन्मीं इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी आकर्षक व्यक्तित्व वाली मृदुभाषी महिला थीं और अपने कड़े से कड़े फैसलों को पूरी निर्भयता से लागू करने का हुनर जानती थीं। स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर सैनिकों को सम्मानित किया गया एवं शहीदों के परिवारों को सम्मानित कर सरहद पर जो जवान हमारे शहीद हो गए हैं उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती विमला गुड़िया, महानगर अध्यक्ष संदीप एडवोकेट ,डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, विनोद वात्सल्य, महेंद्र लोहिया, संजय चतुर्वेदी ,चेतन अरोरा, विमल गुड़िया ,उमा वात्सल्य, इंदर सिंह एडवोकेट, मालूम हुसैन मंसूरी ,आरिफ हुसैन पार्षद , सरित चतुर्वेदी ,सुभाष पाल, अब्दुल सलीम एडवोकेट ,विकल्प गुड़िया, हाजी मोहम्मद हनीफ, नितिन कौशिक, मिर्जा अजीम बैग, महेंद्र बेदी, जगदीश पनेरु ,अफसर अली, शाह आलम ,मीनू गुप्ता, सचिन नाडिग एडवोकेट, डॉ रमेश कश्यप, विकास कौशिक, राशिद फारूकी, आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।