April 29, 2024

Khabar Pravah

khabar Bina Ruke Sabse Pehle

विनय सूर्या बने सूर्या रोशनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, साझा करेंगे राजू बिष्ट के साथ यह जिम्मेदारी।

भारत की सबसे बड़ी स्टील पाइप कंपनी और लाइटिंग एवं कंज्यूमर ड्यूरेबल प्रोडक्ट्स की बड़ी निर्माता कम्पनी सूर्या रोशनी लिमिटेड ने अपने होल टाइम डायरेक्टर विनय सूर्या को बीते 26 अक्टूबर को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है। विनय सूर्या वर्ष 2012 से सूर्या रोशनी के मैनेजिंग डायरेकर राजू बिष्टा के साथ यह जिम्मेदारी साझा करेंगे। विनय सूर्या ने ऑस्ट्रेलिया की स्विनबर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है तथा कंपनी के विजन एवं स्ट्रेटजी में महत्वपूर्ण योगदान दिया है वह अपने long-term विजन, कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति सम्पूर्ण समर्पण के कारण वैश्विक स्तर पर सूर्या पाइप्स के निर्यात को शुरू करने में सक्षम रहे। विनय सूर्या की नियुक्ति की घोषणा करते हुए सूर्या रोशनी लिमिटेड के चेयरमैन जेपी अग्रवाल ने कहा कि मुझे विनय सूर्या का मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में स्वागत करते हुए खुशी हो रही है और वह राजू विष्टा के साथ संयुक्त जिम्मेदारी साझा करेंगे। उन्होंने कहा कि विनय सूर्या के पास असाधारण नेतृत्व, ट्रैक रिकॉर्ड, मजबूत मार्केटिंग एक्सपोजर, गहरी रणनीतिक विशेषज्ञता और लंबे समय तक ग्राहक संबंध बनाने की अद्वितीय क्षमता है। वह सूर्या कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए राजू बिस्टा के साथ मिलकर काम करेंगे। वही इस अवसर पर विनय सूर्या ने कहा कि मुझे यह जिम्मेदारी देने के लिए मैं अपने चेयरमैन और बोर्ड का आभारी हूं। हम बदलते मैक्रो वातावरण में सूर्या को मजबूत एवं जीवंत बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे। हमारे पास उद्योग जगत के सर्वश्रेष्ठ प्रोफेशनल्स की एक समर्पित टीम है और मुझे पूर्ण विश्वास है कि इसके द्वारा हम साथ मिलकर आसमान की ऊंचाइयों को प्राप्त कर पाएंगे। सूर्या ने इस कोरोना काल में आगे बढ़कर बहुत सारे जरूरतमंदों की सहायता करने का प्रयास किया है और आगे भी और बेहतर तरीके से भारतीय जनता की मदद करने का प्रयास करते रहेंगे हम अपना पूरा ध्यान सूर्या के नए विजन पर केंद्रित कर रहे हैं जिससे कि हमारे सभी स्टेकहोल्डर्स को भरपूर वैल्यू मिल सके।