December 23, 2024

Khabar Pravah

Khabar Bina Ruke Sabse Pehle

काशीपुर में निकाली गई वाल्मीकि शोभायात्रा।

Spread the love

काशीपुर में आज कोरोना की गाईडलाईन के चलते परम्पराओं का निर्वहन करते हुए भगवान वाल्मीकि की सूक्ष्म शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान भावाधस के सामाजिक कार्यकर्ता गंगाराम वाल्मीकि ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना की गाइड लाइन के अनुपालन में परम्पराओं का निर्वहन करते हुए शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा मोहल्ला महेशपुरा से निकलकर रेलवे स्टेशन रोड, महाराणा प्रताप चौक, नगर निगम रोड, नई सब्जी मंडी होते हुए वापस मोहल्ला महेशपुरा आकर समाप्त हुई। कोरोना गाईडलाईन के बीच निकाली गई शोभायात्रा में लवकुश कौर अश्वमेघ यज्ञ का घोड़ा और भगवान वाल्मीकि का डोला शामिल रहा।

काशीपुर में भगवान बाल्मीकि के प्रकटोत्सव के मौके पर आज भावाधस के कार्यकर्ताओं ने रामायण के रचयिता भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा के स्वरूप नगर की सड़कों पर उनका डोला निकाला। डोले की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। अपराहन मोहल्ला महेशपुरा स्थित बाल्मीकि धर्मशाला में पूजा अर्चना के बाद दिव्य ज्योति प्रज्वलित कर पूर्ण सज धज के साथ भगवान वाल्मीकि का डोला निकाला गया। आप नेता दीपक बाली ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर भगवान वाल्मीकि के चरणों में शीश नवाया। डोले के आगे आगे कलात्मक ढंग से सजाई गई लव-कुश की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रही। भगवान वाल्मीकि का यह डोला मोहल्ला महेशपुरा से चलकर मुरादाबाद रोड से होते हुए स्टेशन रोड से महाराणा प्रताप चौक पहुंचा। जहां समाजसेवी संगठनों से जुड़े लोगों ने डोले में शामिल श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। इसके उपरांत भगवान बाल्मीकि का डोला मेन मार्केट से होते हुए नगर निगम से आगे चलकर वापस गंतव्य पर पहुंच कर समाप्त हुआ।

यहां बता दें कि कोरोना महामारी के संभावित खतरे को देखते हुए इस वर्ष भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने भगवान वाल्मीकि की शोभायात्रा स्थगित कर दी। भावाधस के कार्यकर्ताओं ने कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए वाल्मीकि जयंती के मौके पर बीते 19 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा तथा 20 अक्टूबर को वाल्मीकि जयंती के मौके पर धर्मशाला में पूरे विधि विधान के साथ भगवान वाल्मीकि की पूजा अर्चना एवं कथा पाठ का आयोजन किया जिसमें बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं के अलावा जनप्रतिनिधियों ने भी आयोजन में पहुंचकर पूजा अर्चना की। महाराणा प्रताप चौक पर बहुजन समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष द्वारा कमेटी का स्वागत किया गया। भगवान श्री बाल्मीकि प्रकट दिवस शोभा यात्रा कार्यक्रम के पूर्व अध्यक्ष गोविंद राम बाल्मीकि ने माला पहनाकर दीपक बाली का अभिवादन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला, जिला उपाध्यक्ष अमन बाली, अभिताभ सक्सैना, अमित सक्सैना, लकी माहेश्वरी, अजयवीर, गौरव दहिया, मनोज कुमार शर्मा, नील कमल शर्मा, कांग्रेस प्रदेश सचिव अलका पाल सहित भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री शिवनन्दन टांक, गंगाराम बाल्मीकि, हिमांशु गौरव, महेश वरदान, राजेंद्र पवार, सुधीर वाल्मीकि, अनिल उर्फ काले, सुशील कुमार वाल्मीकि, सुमित वाल्मीकि, गोविंद राम व रामकुमार सतपाल सिंह बल गौरव कश्यप शाहरुख सलमानी आदिल सिद्दीकी मोनू बाल्मीकि दीपक नेगी समेत बड़ी तादाद में श्रद्धालु शामिल रहे।