मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के पूर्वानुमान सही साबित हुआ और इसी के तहत काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से शहर में हर साल की तरह एक बार फिर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गयी। काशीपुर में हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए। जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के चलते मुख्य बाजार समेत महाराणा प्रताप चौक में बारिश का पानी कई कई फ़ीट भर गया। साथ ही दुकानों में पानी भर गया जिससे दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा।
पूरे प्रदेश में मौसम विभाग की भविष्यवाणी लगातार सच साबित हो रही है। पर्वतीय क्षेत्रों में जहां बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है तो वही तराई क्षेत्रों में भी अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग समय पर बारिश हो रही है। काशीपुर में बीती शाम से हुई तेज मूसलाधार बारिश का क्रम आज दिन भर जारी रहा। दिन भर मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी।
काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्र में मौसम के बदले मिजाज के बाद अचानक मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। इस बारिश ने काशीपुर नगर निगम की पोल खोल कर रख दी। लगातार हुई इस मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। सड़कों पर कई कई फीट तक पानी भर गया। शहर के मुख्य सड़कों पर जलभराव का आलम यह था कि मुख्य बाजार की दुकानों में पानी भर गया। काशीपुर में हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगे बाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के तमाम हिस्से जलमग्न हो गए। काशीपुर में जलभराव का आलम यह रहा कि मेयर ऊषा चौधरी के घर के आगे सड़क पर इतना पानी भर कि वहां नाव आसानी से चलाई जा सके। महाराणा प्रताप चौक पर जलभराव के चलते दुकानों में पानी घुस गया। फ्लाईओवर निर्माण के चलते जलभराव की स्थिति भयावह हो गयी।
Deepali Sharma
सम्पादक
खबर प्रवाह
More Stories
काशीपुर में पुलिस और एसओजी के साथ मुठभेड़ में स्मैक तस्कर घायल, एसएसपी पहुंचे काशीपुर, देखिये वीडियो।
ब्रेकिंग न्यूज़- जानिए कौन होंगे काशीपुर के नए सीओ सिटी।
नगर निगम के “स्वच्छ काशीपुर सुंदर काशीपुर” के दावों की ऐसे खुल रही पोल।